देश में कोरोना वैक्सीनेशन तेज होता जा रहा है. इसकी शुरूआत से लेकर अब तक साइड इफेक्ट की बात हुई है. कई लोगों की बुखार आने की शिकायत रही है तो किसी को बदन दर्द की. लेकिन क्या ये यकीन करने लायक बात है कि टीका लगवाने के बाद शरीर में चुंबकीय गुण आ गए हों? यानि बॉडी पर लोहा चिपकता हो, मोबाइल चिपकता हो. कुछ लोग तो ऐसा ही दावा कर रहे हैं.