कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर सजने जा रहा है आजतक का महामंच. विचारों के इस महामंच पर हमेशा की तरह तमाम दिग्गज होंगे. दो साल बाद एक बार फिर देश का नंबर वन न्यूज चैनल आजतक लेकर आ रहा है एजेंडा आजतक. इस बार की थीम है- नए दौर में लिखेंगे नई कहानी. एजेंडा आजतक के महामंच पर देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री रखेंगे अपने राज्यों का एजेंडा. शिवराज सिंह चौहान, अरविंद केजरीवाल, भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी से होंगे तीखे सवाल. महामंच पर पहली बार लोकतंत्र के पहरेदार लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला होंगे, तो कानून के रखवाले किरन रिजीजू भी मौजूद होंगे. संविधान की शपथ की मुश्किलों का बयान करेंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़. देखें वीडियो.
After two years, AajTak is bringing Agenda AajTak. On the stage of Agenda AajTak, great personalities will exchange great ideas. These stalwarts will participate in Agenda AajTak 2021.