केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार सहित देश के अलग-अलग इलाकों में कई दिनों तक हिंसक प्रदर्शन हुए. बिहार में हिंसा के पीछे शुरुआती जांच में कोचिंग संस्थानों का कनेक्शन होने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने इन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में बिहार की राजधानी पटना में गुरु रहमान के गोपाल मार्केट स्थित कोचिंग पर पटना पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि छापा पड़ने से पहले ही गुरु रहमान फरार हो गए.