किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जब तक कृषि बिल रद्द नहीं हो जाता, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. किसान नेताओं ने यह भी कहा कि कि 14 दिसंबर को देशभर के किसान अपने- अपने जिलों में धरना देंगे. इसके अलावा किसानों ने बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों के दफ्तरों का भी घेराव करने का ऐलान किया है. देखें रिपोर्ट.
Farmers reject the proposal of government. The farmers gave this information through press conference. They said that until the agriculture bill withdraw, our fight will continue. Farmer leaders said that farmers from all over the country will do strike on December 14. Apart from this, the farmer leaders also announced to surround the offices of BJP leaders and ministers.Watch report.