गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अहमदाबाद जिला प्रशासन ने अहम फैसला लिया है. अब बिना मास्क पकड़े गए शख्स पर जुर्माना तो होगा ही, साथ ही कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा. अहमदाबाद नगर निगम ने फैसला लिया और उसके कर्मचारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.इस बीच गुजरात सरकार ने राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते देख स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने के निर्णय पर यू-टर्न ले लिया है. साथ ही सरकार ने राज्य की वित्तीय राजधानी अहमदाबाद में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाने का भी फैसला किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In the wake of increasing corona cases, Ahmedabad administration has decided to go for the corona test of the people who will not be wearing a mask in public. Ahmedabad administration said that people who will not wear mask will be fined, and if they repeat the same thing, they will undergo the corona test.