इजराइल का हमास पर हमला जारी है तो उसकी गूंज भी हिंदुस्तान में चुनावी हो गई है. जहां हर पार्टी अपने एजेंडे के हिसाब से सियासी मैदान पर उतरी है. कोई इजरायल का समर्थन कर रहा है तो कोई फिलिस्तानी के साथ खड़ा है. चुनावी रैलियों में अब युद्ध को लेकर आर-पार की जंग है.