Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग. भारतीय जनमानस को झकझोरने वाली ये खबर सुर्खियों में है. हिंदु पक्ष का दावा है कि नंदी की मूर्ति के ठीक सामने मिले शिवलिंग का व्यास 12 फीट 8 इंच है. इसकी गहराई भी काफी है. 12.8 फीट का शिवलिंग वजू स्थल से मिला है. वजू स्थल तालाब जैसी एक जगह होती है जहां नमाज से पहले हाथ धोए जाते हैं. हिंदू पक्ष का दावा है कि ये शिवलिंग बेहद गहराई में धंसा था, पानी खाली करने के बाद ही इसे देखा जा सका. मुस्लिम पक्ष इस दावे को नकार रहा है. इस बीच अब ओवैसी ने आजतक से ख़ास बातचीत की है. देखें ये वीडियो. देखें वीडियो.
Gyanvapi Masjid: The video survey of the Gyanvapi Masjid has concluded on Monday. Lawyer Vishnu Jain told Aaj Tak/India Today TV over the phone, that a shivling was found inside the well. He said he would go to civil court to seek its protection. A report will be submitted in court tomorrow. Watch this video to know what Owaisi has said on this.