Ukraine Crisis: यूक्रेन के तीसरे दिन भी जंग जारी है, हमलों और धमाकों की गूंज ने पूरे देश को दहला रखा है. इस दौरान एक और बड़ी खबर सामने आई है कि रूस यूक्रेन से बात करने को राजी हो चुका है. यूक्रेन से भागने वालों की भी कतार लगी हुई है. बॉर्डर पर कई किलोमीटर का जाम लगा है. लोग हर हाल मे देश छोड़ना चाहते हैं. इस बीच आज रक्षा मामलों की कैबिनेट की बैठक भी होगी. इस बैठक में भारतीयों को वापस लाने की रणनीति की चर्चा की जाएगी. रोमानिया के रास्ते सभी भारतीयों को यहां से निकाला जाएगा. साथ ही भारतीयों को लाने के लिए मुंबई से बुखारेस्ट के लिए विमान रवाना हो चुका है. देखें वीडियो.
Ukraine Russia War: Air India plane leaves Mumbai for Bucharest to evacuate stranded Indians From Ukraine after continuous increasing tensions between two Countries. Watch Video to know latest Update.