आज बीआर अंबडेकर की 131 वीं जयंती है. इस मौके पर संसद भवन परिसर में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत लोकसभा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्रियों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. बाबा साहेब का भारतीय संविधान का शिल्पी कहा जाता है. उन्होंने संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में कार्य किया. पीएम मोदी ने पुष्प अर्पित करके बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी. देश भर में अंबेडकर जयंती के मौके पर जगह-जगह अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. देखें ये रिपोर्ट.
Today on the occasion of the 131st birth anniversary of BR Ambedkar President Ramnath Kovind, Vice President Venkaiya Naidu, and PM Narendra Modi along with Lok Sabha Speaker and Union Ministers paid tribute to Babasaheb. He headed the committee that drafted the constitution and served as the first law minister of independent India. Watch this video.