भारत में कोरोना का नया वैरिएंट तेजी से अपने पैर पसार रहा है. ओमिक्रॉन देश के 21 राज्यों में पहुंच चुका है. इस बीच एक अच्छी खबर आ रही है. कोरोना से निपटने के लिए भारत सरकार ने दो और वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. कोरोना वैक्सीन कोर्बीवैक्स और कोवोवैक्स और एंटी-वायरल दवा Molnupiravir का इस्तेमाल इमरजेंसी में किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The centre cleared two more vaccines today and one anti-viral drug to boost the fight against the COVID-19 pandemic.The two latest vaccines cleared by India are Corbevax and Covovax. The anti-viral drug Molnupiravir can be used during emergency. Watch the video for more information.