अमित शाह की अगुवाई में मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरु हो गई है. इस बैठक में जेपी नड्डा भी शामिल हैं. हालांकि ममता बनर्जी और शरद पवार ने शामिल होने से इनकार कर दिया. जबकि उनकी पार्टी के दूसरे नेता बैठक में शामिल हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से मणिपुर के पूर्व सीएम इबोबी सिंह शामिल हैं.
An all-party meeting has started under the leadership of Amit Shah over the violence in Manipur. JP Nadda is also attending this meeting. Although Mamata Banerjee and Sharad Pawar refused to join, other leaders of their party are attending the meeting. On the other hand, former Manipur CM Ibobi Singh is present from the Congress side.