गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं. अमित शाह के दौरे का दूसरा दिन काफी हम माना जा रहा है. बोलपुर में गृहमंत्री अमित शाह रोड शो कर रहे हैं. यह रोड शो डाक बंगला तक रखा गया है. इससे पहले अमित शाह बाउल गायक के घर भोजन किए और शांति निकेतन में कार्यक्रम में शरीक हुए. अमित शाह ने बीरभूम के शांतिनिकेतन स्थित रवींद्र भवन पहुंचे और रवींद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की. अमित शाह ने वहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया, फिर लोगों को संबोधित भी किया. अमित शाह के मेगा रोड शो में हजारों की संख्या में समर्थक उमड़े हैं. कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्साहित कार्यकर्ताओं जगह-जगह ढोल नगाड़े पीट कर अमित शाह का स्वागत कर रहे हैं. बोलपुर, शांतिनिकेतन हर जगह भारी संख्या में कार्यकर्ता अमित शाह का स्वागत करने पहुंचे हैं. बड़ा और अहम सवाल ये कि सड़कों पर उतरी भीड़ क्या चुनाव में सियासी तस्वीर बदल पाएगी, देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.