गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं. आज उनके बंगाल दौरे का दूसरा दिन है. अमित शाह आज बीरभूम में हैं. बीरभूम में अमित शाह शांति निकेतन स्थित विश्वभारती यूनिवर्सिटी पहुंचे. यहां पर उन्होंने गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत सुनने के लिए करीब एक घंटे तक शांतिनिकेतन में ही रहे. अमित शाह ने फिर बीरभूम में रोड शो किया. यह रोड शो बोलपुर से डाक बंगला तक है. इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे और पार्टी के समर्थन में नारेबाजी की. उत्साहित कार्यकर्ताओं को देखने के बाद अमित शाह ने कहा कि उन्होंने कई रोड शो किए हैं और देखे हैं, लेकिन ऐसा रोड़ शो उन्होंने जीवन में नहीं देखा है. अमित शाह ने कहा कि आज साफ हो गया है कि बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.