अमित शाह ने शनिवार को राजस्थान के भरतपुर संभाग के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि इस सरकार में सुनियोजित दंगे हुए थे. वोट लेने के लिए हाई कोर्ट में ढंग से अपील नहीं की गई. गृह मंत्री ने कहा कि पायलट साहब आप कितना भी करो आपका नंबर नहीं आएगा. आपका कंट्रीब्यूशन जमीन पर ज्यादा हो सकता है, लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत साहब का कंट्रीब्यूशन ज्यादा है.