अमित शाह पश्चिम बंगाल में सियासी दौरे पर हैं. अमित शाह के इस दौरे में लंच डिप्लोमेसी भी खूब देखने को मिल रही है. मिदनापुर में रैली से पहले अमित शाह ने किसान के घर दिन का भोजन किया. बीजेपी बंगाल विजय के प्लान में पूरी ताकत से जुट गई है. आज उनके कई अहम कार्यक्रम हैं. रामकृष्ण मिशन में अमित शाह ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नमन किया. वो मंदिर भी गए और बंगाल की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक अस्मिता से खुद को जोड़ा. गृह मंत्री अमित शाह ने भी इन बंगाली व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया. कौर उठाने का अंदाज थोडा अलग जरूर था लेकिन जायका भरपूर था. क्या इससे पश्चिम बंगाल की राजनीति बदलेगी? देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.