केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. सुभाष चंद्र बोस द्वीप पर मोदी सरकार ने आज 943 हजार करोड़ रुपये विकास के काम का शुरूआत हुआ है. जो ब्रीज का लोकापर्ण हुआ है- उसका नाम 'आजाद हिंद फौज ब्रिज' नाम देने का निर्णय किया है. ब्रिज से गुजरने वाला व्यक्ति नेताजी के साहस-पराक्रम को हमेशा श्रद्धांजली देता हुआ गुजरेगा. इस मौके पर उनके साथ अंडमान-निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर एडमिरल डी. के. जोशी (रिटायर्ड) भी मौजूद हैं. पीएम मोदी ने देश को नई पहचान दी. इतिहास में आजादी के नायकों का सम्मान नहीं हुआ, नेताजी सुभाषचंद्र के साथ नाइंसाफी हुई. देखें वीडियो.
Union Home Minister Amit Shah on Saturday lays the foundation stone inaugurated various development projects of Andaman & Nicobar Islands from the Netaji Subhash Chandra Bose Island. During his address, Shah says- earlier freedom fighters didn't get respected. Injustice happened to Netaji Subhash Chandra in history. Watch the video to know more.