केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर कोलकाता में हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में जहां सियासी उठापठक चल रही है, वहीं अमित शाह का पश्चिम बंगाल में होना एक बड़े राजनीतिक अवसर के तौर पर देखा जा रहा है. शुभेंदु अधिकारी कभी ममता बनर्जी के सिपाही थे, उन्होंने बीजेपी का हाथ थाम लिया. अमित शाह मिदनापुर में भी गए. एक किसान के घर उन्होंने दोपहर का खाना भी खाया. इस दौरान भारी संख्या में लोग भी वहां मौजूद रहे. अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे के क्या हैं राजनीतिक मायने, देखें खास शो, नवज्योत रंधावा के साथ.