MP के Mandsaur में Posted Constable Vivek Parmar कुछ दिन पहले Kaun Banega Crorepati KBC की Hot seat पर पहुंचे थे और वहां उन्होंने 25 लाख रुपए भी जीते थे. KBC के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी wife Constable है और ग्वालियर में पोस्टेड हैं जिसकी वजह से समस्याएं आती रहती हैं. इसपर Amitabh Bachchan ने भी हंसते हुए कहा था कि कर दीजिए दोनों की एक साथ पोस्टिंग. Shivraj Government ने amitabh की request को मैन लिया और कॉन्स्टेबल वाइफ का ट्रांसफर कर दिया.