स्वर्ण मंदिर में बेअदबी को लेकर अभी तनाव कम नहीं हुआ था कि अब पंजाब के कपूरथला में भी बेअदबी के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. लोगों का आरोप है कि कपूरथला के निजामपुर में आरोपी ने गुरुद्वारे में निशान साहिब को हटाने की कोशिश की, जिसके बाद लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. हालांकि पुलिस कपूरथला के मामले को बेअदबी की बजाय चोरी से जुड़ा बता रही है. इधर, स्वर्ण मंदिर में हुई घटना से पंजाब की सियासत भी गर्म है और विपक्ष सवाल कर रहा है कि आखिर स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा में ऐसी चूक कैसे हुई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A man was beaten to death over an alleged sacrilege attempt in Punjab's Kapurthala early Sunday, less than 24 hours after a similar incident took place in Amritsar's Golden Temple. Watch the video for more information.