आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. पूर्वी गोदावरी के द्वारापुडी के नजदीक चलते मिनी ट्रक (ऑटो) में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में एक शख्स घायल हो गया है. हालांकि, ड्राइवर को चोट नहीं लगी है. मिनी ट्रक में लदे कई और औद्योगिक गैस का सिलेंडर सड़क पर लुढ़क गया. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. और जांच चल रही है. हादसे का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. देखें वीडियो.
Horrifying visuals recorded on camera in Andhra Pradesh. A cylinder blast took place on a mini-truck. At least one person was injured in the incident and drivers remain unhurt. Police have lodged a complaint about this and investigating the matter. The mini auto truck was carrying several cylinders of industrial gas. Watch the video to know more.