आंध्र प्रदेश के पू्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ नगर निगम ने कड़ा एक्शन किया है. नगर निगम की टीम शनिवार को सुबह-सुबह रेड्डी की पार्टी YSRCP के निर्माणाधीन दफ्तर पहुंची और उसे बुलडोजर से ढहा दिया. कोर्ट के आदेश के बाद ये कार्रवाई की गई है. YSRCP पर अवैध निर्माण करने का आरोप था.