हैदराबाद में आसमान से बरस रही आफत जिंदगी पर कहर बनकर टूटी है. कहीं सड़कों पर दौड़ती गाड़ियां तेजधार के प्रहार में बह गई तो कहीं सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. तैरते रेलवे ट्रैक से गुजरती गाड़ियां देखकर लोग डर जा रहे हैं. हैदराबाद का जो हाल दिखा वो बेहद डराने वाला था. लेकिन रात में जब बारिश अपने चरम पर थी तब क्या हाल था ये सोचते ही सिहरन पैदा होन लगती है. रात के वक्त लोग घरों में पानी भरने के बावजूद फंसे रह गए. देखिए खास कार्यक्रम.