पाकिस्तान में अंजू किस हाल में है ये पाकिस्तान से आ रहे वीडियो से ही पता चल रहा है. अंजू की नसरुल्लाह से निकाह की खबरों के बाद सबसे बड़ी तब्दीली ये है कि अब शायद नसरुल्लाह अंजू को भारत में बात भी नहीं करने दे रहा. अंजू के भाई डेविड ने दावा किया है कि अंजू अब अपने पति अरविंद के फोन कॉल तक नहीं उठा रही है. इसके क्या मायने हो सकते हैं?