गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है. NIA ने उस पर 10 लाख का ईनाम घोषित किया है. उसके कनाडा या अमेरिका में छुपे होने का शक है जहां से वो गैंग चला रहा है. हाल में बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था. सलमान के घर पर फायरिंग में भी अनमोल शामिल था. देखें और किन वारदातों में शामिल था अनमोल.