नई संसद की इमारत जितनी भव्य है, इससे जुड़ी आकांक्षाएं भी उतनी ही विशाल हैं. नया संसद भारत की गौरवशाली परंपरा की पहचान है. दावा किया गया है कि ये संसद भवन आधुनिक तकनीकों से बना है लेकिन इसका इंटीरियर कैसे और किस तर्ज पर बना है? आर्किटेक्ट पिता-पुत्र ने विस्तार से बताया, देखें.