अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार अफवाहों और भ्रांतियों को लगातार दूर करने की कोशिश कर रही है. इस क्रम में आज सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है जिसके बारे में विस्तार से समझाया. सरकार इसके फायदे गिना रही है तो युवाओं को इसमें कमियां ही कमियां नज़र आ रही हैं. इसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल, कोई दुविधा हो तो इसके लिए आज हमने आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे से बात की है. ये संवाद सेना में जाने वाले युवाओं को स्पष्ट दिशा दे सकता है. इस इंटरव्यू को एक तरह का GPS यानी दिशासूचक भी कह सकते हैं. देखें ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
The central government is trying to clear the rumors and misconceptions regarding the Agnipath scheme. The government has also issued a notification regarding the same. Bu the youth are seeing only its shortcomings. About this AajTak anchor talked to Army Chief General Manoj Pandey. Watch this exclusive interview.