दिल्ली में कोरोना से लड़ने के लिए अब आर्मी आगे आ रही है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर आर्मी की मदद की मांग की थी. इस बारे में लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिटकर ने आजतक से बात की और बताया कि कोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिए आखिर आर्मी का प्लान क्या है.
The army is now coming forward to fight against Corona. Deputy CM Manish Sisodia wrote a letter to Defense Minister Rajnath Singh, seeking the army's help. Lieutenant General Madhuri Kanitkar talked to Aaj Tak about this and told what is the Army's plan to fight the Corona epidemic.