दो महीनों से ज्यादा हो गए किसान आंदोलन को शुरू हुए. इस दौरान किसानों ने भूख हड़ताल की, शक्ति प्रदर्शन किया, ट्रैक्टर रैली की और रैली की आड़ में दिल्ली में हिंसा भी की. अब किसान एक बार फिर सरकार दबाव बनाने के लिए चक्का जाम करने का फैसला लिया है. आज किसानों के चक्का जाम से पहले दिल्ली में सुरक्षा और तगड़ी कर दी गई है. दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशनों के एहितयात के तौर पर बंद कर दिया गया है ताकि 26 जनवरी वाली घटना एक बार फिर से ना दोहराई जाये.