राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल से गिरफ्तार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के मेंबर शफीक पैठ से पूछताछ की है. इसमें बड़ा खुलासा हुआ है. शफीफ पैठ ने NIA को बताया है कि उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली थी. शरीफ के मुताबिक PFI लीडर रैली के दौरान माहौल बिगाड़ना चाहते थे. इसके लिए बाकयदा बैनर-पोस्टर भी बनाए गए थे.
During an interrogation by the Enforcement Directorate (ED), a Popular Front of India (PFI) member from Kerala revealed how the radical outfit had planned to cause disturbances during Prime Minister Narendra Modi's Bihar visit on July 12.