सर्दी का सितम देश के ज्यादातर हिस्सों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली समेत पंजाब हरियाणा, राजस्थान, और पश्चिमी यूपी में आज भी बारिश का अलर्ट है. दिल्ली में पिछले तीन दिनों में औसत से दोगुनी बारिश दर्ज हो चुकी है. वहीं पहाड़ी राज्यों में आज बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है. दिल्ली में बारिश के बीच सिंघु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान लगातार 42वें दिन भी डटे हैं. सरकार से हो रही बातचीत के बीच किसानों का आंदोलन जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम फिर से पलटी मार सकता है. मैदानी इलाकों से बादल तो छंट जाएंगे लेकिन जोरदार शीतलहर की वापसी हो सकती है, जो अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगी. देखें बेहद खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.