उत्तर प्रदेश के काशी स्थित ज्ञापवापी मस्जिद परिसर में मंदिर होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के अपने-अपने दावे हैं और दोनों अपने दावों पर कायम हैं. मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. हिंदू मस्जिद परिसर में शिवलिंग होने का दावा कर रहा है और मुस्लिम पक्ष उसे फव्वारा बता रहा है. इस बारे में बात करने पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोवर कोर्ट के फैसले को प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991 की अवमानना बताया. साथ ही उन्होंने मामले पर मुगल शासकों का नाम आने पर कहा कि देश में हर समस्या के लिए मुगल ही जिम्मेदार हैं. और क्या बोले AIMIM चीफ, जानने के लिए देखें ये वीडियो.