असम में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई है. मंगलवार को पांच लोगों की और मौत हो गई. राज्य में बाढ़ से लगभग 24.92 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. सर्वाधिक प्रभावित सिलचर जिले के अधिकांश भाग पानी में अब भी डूबे हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार, सिलचर में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि मोरीगांव और धुबरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इस तरह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, तीन लोग लापता भी हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य के 28 जिलों में 24.92 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बेकी, कोपिली सहित कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. जबकि, कुछ अन्य नदियों का पानी घट रहा है.