उत्तर भारत में बारिश, आंधी और तूफान ने तबाही सी मचा दी है, तो असम में बाढ़ कहर बरपा रही है. असम में 34 जिलों के 7 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. लेकिन बाढ़ के कहर के बीच देश की वायुसेना ने मजबूती से मोर्चा संभाल लिया है. वायुसेना के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। सेना के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही बचाव दल और राहत सामग्री को बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचा रहे हैं. देखिए सेना के बचाव कार्य का ये वीडियो.