असम का एक बड़ा हिस्सा बारिश और बाढ़ के कहर में है. राज्य के 5 हजार से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं. डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र का जल स्तर हर मिनट बढ़ रहा है. जिससे आसपास का इलाका तेजी से डूब रहा है. मौसम विभाग असम और मेघालय में बारिश की चेतावनी दे रहा है. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है और उसने दोनों राज्यों को हर संभव मदद देने का ऐलान किया है. बड़ी बात ये है कि महीने भर के अंदर असम दोबारा डूबा है. असम में लोग हाइवे पर सोने को मजबूर हैं, लोगों ने वहां टैंट लगा लिए हैं और वहीं वो रह रहे हैं. ये सबकुछ असम की नदियों में उफान की वजह से हो रहा है, जिसमें ब्रह्मपुत्र नदी प्रमुख है. राज्य में ये नदी जहां से भी होकर गुजरती है, वहां पर बाढ़ का कहर सबसे ज्यादा है. देखें
The flood situation in Assam has worsened as many people were forced to take shelter on the road after floodwaters entered their homes. Watch this report.