अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर लवलेश, सन्नी और अरुण ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शूटरों ने बताया कि वो लॉरेंस बिश्नोई बनना चाहते थे. शूटरों ने पुलिस को बताया कि वो लॉरेंस बिश्नोई के नाम और काम से प्रभावित थे. शूटरों के मुताबिक बीती दिनो में कई बार देखे लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू सिद्ध मूसेवाला के मर्डर के बाद से ही तीनों लॉरेंस का फैन बन गए थे.
Lovelesh, Sunny and Arun, the shooters who killed Atiq Ahmed and Ashraf, have made a big disclosure in the interrogation. According to police sources, the shooters told that they wanted to become like Lawrence Bishnoi. The shooters told the police that they were influenced by the name and work of Lawrence Bishnoi.