यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात तीन हमलावरों ने हत्या कर दी. पत्रकार के भेष में आए शूटरों ने प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक अहमद और उसके भाई को गोलियों से भून दिया. अतीक-अशरफ मर्डर मे जो 'जिगाना' पिस्टल यूज की गई उससे दोनों का बचना नामुमकिन था. देखें कितनी खतरनाक है ये पिस्टल.
Atiq, Ashraf killed with smuggled Turkish pistol Zigana which is banned in India. The accused used Turkey's Zigana-made pistols which are banned in India. They cost around Rs 6-7 lakh. Watch this report.