यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार की रात तीन हमलावरों ने हत्या कर दी. पत्रकार के भेष में आए शूटरों ने प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक अहमद और उसके भाई को गोलियों से भून दिया. अब योगी सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.
Gangster-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf, who were killed in police custody on Saturday, were hit by a Zigana pistols (a semi-automatic pistol produced by a Turkish firm) to eliminate both the deceased. Now, CM Yogi has given orders for judicial investigation. A three-member committee has been formed.