दिवाली के मौके पर जब लोग अपने दफ्तर और कामों से छुट्टियां ले लेकर घर आते हैं, देश के वीर जवान घर से दूर और दुश्मनों के बेहद करीब रह कर दीपों का ये त्योहार मनाते हैं. सरहद पर तैनात जवानों के लिए ज्यादा तरह के पकवान भी नहीं बनाये जा सकते. नार्थ सिक्किम के एक पोस्ट पर दिवाली के मौके पर जवानों के लिए खास बेसन की बर्फी और गुलाब जामुन बनाया गया जिसे बेहद पसंद किया जाता है. एक जवान ने आजतक से बात करते हुए बताया कि सबको एक साथ छुट्टी नहीं मिल सकती इसलिए यही हमारा परिवार है जिसके साथ हम सभी त्योहार मनाते हैं. खाना गरम रखने के लिए सैनिकों ने खास जुगाड़ भी कर लिया है. देखें ये रिपोर्ट.