IMA और योगगुरु रामदेव के बीच नाराज़गी और गुस्से की दीवार ऊंची होती जा रही है. कल यानी 1 जून को रेज़िडेंट डॉक्टर्स फेडरेशन ने काली पट्टी बांधकर रामदेव का विरोध करने का आह्वान किया है. ऐसे में इस विवाद का अंत कैसे होगा? गलती किसकी है? महामारी के इस संकटकाल में एलोपैथी और आयुर्वेद जैसी चिकित्सा पद्धतियां एक दूसरे के साथ खड़ी होने के बजाए एक दूसरे के आमने सामने क्यों हैं ? ऐसे तमाम सवालों का जवाब मिलेगा योग गुरु रामदेव के सुपरएक्सक्लूज़िव इंटरव्यू में.