बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में आज फैसले का दिन है. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में मस्जिद का ढांचा गिराया गया था और इस केस में 49 आरोपी बनाए गए थे. इनमें से 17 की मौत हो चुकी है और बचे हुए 32 आरोपियों पर फैसला आना है. इस केस में कई बड़े आरोपी हैं. मस्जिद गिराए जाने के बाद 49 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई थी. इनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. अब 32 आरोपी बचे हैं. इनमें बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी का भी नाम है. अगर कोर्ट ने इन आरोपियों को दोषी करार दिया तो धाराओं के तहत क्या है सजा का प्रावधान? देखें
A special court here will deliver the much-awaited judgment today in the 1992 Babri Masjid demolition case in which BJP veterans L K Advani and Murli Manohar Joshi are among the accused. We bring in the legal angle of the case. Watch video.