एक नन्हीं सी जान है, जिसे कोई दीन दुनिया नहीं मालूम, ना वो सुर जानता है, न सरगम, न ताल, न कहरवा, मगर मां के सुर में सुर मिलता ये नन्हा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऐसी जुगलबंदी कभी किसी ने नहीं देखी होगी, ना हीं देखा होगा इतना नन्हा सुर का साधक. मां और बच्चे की जुगलबंदी का ये वीडियो तेजी से वायरल. अब तक नहीं देखा तो आप भी देखिये ये वीडियो.
Video of an infant is making rounds on the internet where he is seen singing with his mother. The little kid doesn't have any knowledge of tune or music but his jugalbandi with his mother is being loved by all. Watch this video.