दिल्ली में बागेश्वर वाले बाबा का दरबार सज चूका है, कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा निकाल कर की गई. यह कलश यात्रा मधु विहार आईपी एक्सटेंशन के उत्सव मैदान तक निकाली गई. इस भव्य यात्रा में लाखों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. कल गुरुवार से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान कथा की शुरुआत करेंगे.