Bajrang Dal activist Harsha murder: कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद से तनाव का माहौल है. यहां मंगलवार सुबह 11 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस घटना के बाद शुरू हुए बवाल पर राजनीति भी गरम है. स्कूल-कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. स्थानीय पुलिस की मदद के लिए राज्य भर से 212 निरीक्षक और उप निरीक्षक शिमोगा पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि बवाल के बीच प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को सिद्दैया रोड (Siddaiah road) पर हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी, आब क्या है अपडेट देखिए आज के एजेंडा में.