15 अक्टूबर को दुकान के आवंटन के विवाद में एक शख्स की मौत हो गई थी. गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अब भी दूर है. उस पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया है. उसने वीडियो जारी कर खुद को बेकसूर बताया है. लेकिन इस कांड में खास बात ये है कि बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह खुलकर आरोपी के पक्षमें आ गए हैं. विधायक का आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई तो शुरू कर दी लेकिन दूसरे पक्ष की नहीं सुनी जा रही है. दूसरे पक्ष के भी कई लोग जख्मी हुए हैं. आरोपी के पक्ष के लोगों के साथ घायलों को देखने विधायक सुरेंद्र सिंह बलिया के जिला अस्पताल भी पहुंचे. उनके समर्थन और पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई. एक वक्त तो विधायक फफक कर रोते भी नजर आए. देखिए खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.