Bangalore Flood: लगातार हो रही बारिश के आगे बेबस बेंगलुरु की हालत बिगड़ती जा रही है. एक दिन पहले सड़कों पर दिख रहा जलजमाव अब रिहायशी बस्तियों तक फैल गया है. सिलिकॉन सिटी की पॉश कॉलोनियों में एनडीआरएफ की नाव चल रही है. सड़क पर कहीं बस फंस जाती है तो कहीं कार को रस्सियों से खींचा जा रहा है. ट्रैक्टर पर आईटी कर्मचारी दफ्तर जा रहे हैं तो कहीं जेसीबी का सहारा है. देखें ये वीडियो.
Bengaluru is facing a flood-like situation after heavy rain pounded the Karnataka capital. Several regions, especially the IT corridors, have witnessed inundation. Watch this video to know more.