बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और प्रतिष्ठानों पर हो रहे हमलों पर स्वामी रामदेव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी चाहिए. रामदेव ने भारत सरकार से अपील की कि वह कूटनीतिक और राजनैतिक प्रयासों से इस स्थिति को संभाले. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर भी चिंता जताई और देशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी. विदेश मंत्री ने भी लॉ एंड ऑर्डर बहाल करने की बात कही है.