दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा में हर वक्त एक नया खुलासा हो रहा है. इस बीच अब इस हिंसा को लेकर नए कनेक्शन सामने आ रहे हैं. दरअसल जिस एरिया में ये हिंसा हुई है वहां बांग्लादेशियों की संख्या काफी ज्यादा है. इस इलाके में अवैध तरीके से बांग्लादेशी रह रहे हैं जिन्हें लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. ये वो लोग हैं जिनकी नागरिकता को लेकर अकसर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस वीडियो में देखें क्या है बांग्लादेशियों का जहांगीरपुरी हिंसा से कोई लेना देना?
Many criminal activities seen in Jahangirpuri and locals believed that it is all because of Bangladeshi living here. Watch this video to know about the Bangladeshi connection to Jahngirpuri Violence.