BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. एक तरफ सरकार ने उस डॉक्यूमेंट्री को देश में बैन कर दिया है. वहीं, केरल के कद्दावर नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस पार्टी में सभी पदों से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. आजतक के साथ अनिल एंटनी ने खास बातचीत की और अपने इस्तीफे और BBC डॉक्यूमेंट्री के विरोध पर क्या कहा? देखें.
The controversy over the BBC documentary on PM Modi is getting intensified in India. On one hand, the government has banned that documentary in the country. At the same time, Anil Antony, son of Kerala's strong leader AK Antony, has announced his resignation from all posts in the Congress party. Watch Anil Antony interview.