देश के दो चुनावी राज्यों में आज नई सरकार, नए सीएम और नए मंत्रियों का दिन है. बंगाल में आज ममता सरकार के 43 विधायकों ने शपथ ली, जिनमें 24 कैबिनेट रैंक के मंत्री हैं. ममता के मंत्रिमंडल के 3 मंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए शपथ ली. क्रिकेटर मनोज तिवारी को राज्य मंत्री बनाया गया. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान ममता बनर्जी भी राजभवन में मौजूद रहीं.
In Bengal, 43 MLAs of the Mamata government were sworn in today. 3 ministers took oath through video conferencing. Cricketer Manoj Tiwari was made the Minister of State. Banerjee was also present at the Raj Bhavan during the swearing-in of the ministers.