Cash For Query केस में एथिक्स कमेटी ने सदन में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन हंगामे के बीच अपनी रिपोर्ट पेश की. जिसके बाद अब सदन में महुआ को सस्पेंड करने की मांग उठने लगी है. इससे पहले सदन पहुंचते वक्त महुआ ने बीजेपी के खिलाफ बड़ा बयान भी दिया था. देखें वीडियो.
Cash For Query case, the Ethics Committee presented its report amid uproar on the second day of the winter session in the House. After which now the demand for suspending Mahua has started rising in the House. Watch the video.